
हरिद्वार। रानीपुर मोड़ स्थित संस्कृति स्कूल में दिनांक 26.4.25 दिन (शनिवार ) को मुख्य अतिथि नवनीत अरोड़ा द्वारा पेरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों के प्रारंभिक विकास में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना था। इस वर्कशीप में माता पिता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सहगल के भाषण से हुई। इसके पश्चात नवनीत अरोड़ा जी, जो कि बाल विकास के क्षेत्र में अनुभवी हैं, ने बच्चों को मानसिक, सामाजिक और भावात्मक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।

प्रवक्ता ने पेरेंटिंग की विभिन शैलियों बच्चों के साथ संवाद करने के तरीके सकरात्मक व्यहार प्रोत्साहन और स्क्रीन टाइम के प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान अभिभावकों के साथ इंट्रैक्टिक सेशन भी हुआ। जिसमें उन्हें अपने अनुभव साझा करने और सवाल पूछने का अवसर मिला।

इस वर्कशॉप का प्रमुख उद्देश्य यह था कि माता-पिता अपने बच्चों की बेहतर समझ बना सकें। यह वर्कशॉप सभी अभिभावकों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही।