उदीयमान खिलाड़ी ट्रायल में 203 खिलाड़ियों ने लिया भाग

बुधवार को अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालकों के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल कराए गए।

जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी ने बताया कि बालक वर्ग के लिए ट्रायल में जनपद से 203 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बताया कि योजना में चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे वे खेल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।

उन्होंने बताया कि बताया कि जनपद के तीनों विकासखंडों सहित नगर पालिका क्षेत्र में 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए भी ट्रायल की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इसके लिए 21 अप्रैल को बालिकाओं और 22 अप्रैल को बालकों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

  • Related Posts

    प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीडि़त की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। पुलिस ने इस घटना…

    पंजाब के दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, पांच अवैध पिस्टल मय मैग्जीन जब्त

    चित्तौडग़ढ़ जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार को हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो हथियार तस्करों अवतार सिंह पुत्र करनेल सिंह एवं जसवीर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *