-कुलभूषण शर्मा
हरिद्वार-17 जनवरी, 2026 वंदना कटारियॉ स्टेडियम परिसर मे सात दिनों से चल रही उत्तर-क्षेत्र अन्तर वि0वि0 हॉकी चैम्पियनशिप मे गुरूकुल कंगडी समवि0वि0 ने एल0पी0यू0, फग्वाडा को 5-2 से परास्त करके चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा किया।

उपविजेता एल0पी0यू0, फग्वाडा तथा तीसरे स्थान पर कुरूक्षेत्र वि0वि0, कुरूक्षेत्र ने प्राप्त किया। आज अपराहन 2ः00 बजे गुरूकुल कांगडी तथा एल0पी0यू0, फग्वाडा के बीच आरम्भ हुआ जिसमें गुरूकुल कांगडी समवि0वि0, ने एल0पी0यू0 को 5-2 से परास्त किया। तीसरे स्थान के लिए प्रातः 11ः00 बजे कुरूक्षेत्र वि0वि0, कुरूक्षेत्र तथा पंजाबी वि0वि0, पटियाला के बीच हुऐ मुकाबले मे कुरूक्षेत्र ने पटियाला को 2-1 से परास्त किया।

मुख्य अतिथि एवं रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विजेता तथा उपविजेता टीमों के खिलाडियों को मेडल तथा ट्राफी प्रदान की। उन्होने कहा कि खिलाडी को खेलों मे उन्नति के लिए अनुशासित एवं तकनीकी सूझ-बूझ पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने खिलाडियों के खेल की सराहना करते हुये वंदना कटारिया के जीवन के प्रेरक संस्मरण भी साझा किये। समवि0वि0 की कुलपति प्रो0 प्रतिभा मेहता लूथरा ने कहॉ कि गुरूकुल कांगडी सदैव खिलाडियों एवं देश की उन्नति को समर्पित संस्था है। खेल यहां के पठन-पाठन तथा दिनचर्या का प्रमुख हिस्सा है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये आयोजन अध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार चौहान ने हॉकी के पुरातन खिलाडियों तथा संस्थापक स्वामी श्रद्वानंद जी के 100-वे बलिदान वर्ष पर कृतज्ञता ज्ञापित करके आयोजन को समर्पित किया। अतिथियो का स्वागत सचिव, क्रीडा परिषद डॉ0 अजय मलिक तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो0 नवनीत द्वारा किया गया। इस अवसर पर वित्ताधिकारी प्रो0 वी0के0 सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 एल0पी0पुरोहित, डॉ0 बबलू वेदालंकार, डॉ0देवेन्द्र कुमार सिंह, प्रो0 विवेक गोयल, डॉ0 रविन्द्र कुमार, डॉ0 बलवन्त सिंह, पार्षद नागेन्द्र सिंह राणा, डॉ0 बिन्दु मलिक, आयोजन सचिव डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, गौरवदीप सिंह भिण्डर, चरणजीत सिंह, वेदप्रकाश थापा, पवन राजपूत, कुलदीप रतूडी, रमेश चन्द्र, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे। मैचों का संचालन, विपुल कुमार सिंह, मलकियत सिंह, मौ0 जावेद अख्तर, फैजान अहमद, अमित गुप्ता, रूपेन्द्र कुमार रजत कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव प्रो0 नवनीत द्वारा किया। इस अवसर पर कोच गुरूकुल टीम दुष्यन्त राणा तथा मैनेजर अश्वनी कुमार के सहयोग की अतिथियों एवं समवि0वि0 प्रशासन ने सराहना की।
