आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण

*यातायात पुलिस लाइन हरिद्वार*

*आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण*

*यातायात के दृष्टिगत भौतिक रूप से मार्गों का किया गया निरीक्षण दिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश*

*निरीक्षण के दौरान सीओ यातायात सुरेंद्र प्रसाद बलूनी व CPU प्रभारी हितेश कुमार भी रहे मौजूद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशित क्रम में दिनांक 06.04.2025 को पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार जितेंद्र मेहरा द्वारा आगामी चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण की शुरुआत पुलिस लाइन यातायात से की गई, जहां यातायात पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, स्टोर व भोजनालय आदि का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात उपकरणों की स्थिति और उपलब्धता के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

यातायात पुलिस लाइन के निरीक्षण के उपरांत, हरिद्वार के प्रमुख एवं अत्यधिक व्यस्त क्षेत्रों जैसे रानीपुर झाल, हरिलोक तिराहा, सिंहद्वार, प्रेमनगर, शंकराचार्य आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान इन क्षेत्रों में जाम लगने के संभावित कारणों की पहचान की गई तथा स्थानीय अधिकारियों द्वारा समाधान के उपायों की जानकारी दी गई।

पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। निर्देशों में यातायात की सुगमता, आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई, तीर्थयात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई।

  • Related Posts

    कृष्णा ने हाई स्कूल में 369 अंक प्राप्त कर किया माता पिता का नाम रोशन

    हरिद्वार । हाई स्कूल उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने पर छात्रों के चेहरे खिले नजर आये इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र कृष्णा ने 500 में…

    मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों की समस्याओं को सुन; अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *