
केदारघाटी की मां दुर्गा मंदिर चल रहे दो दिवसीय फेगू मेले का समापन हो गया। बैसाखी के दिन शुरू हुए मेले का बुधवार को समापन हो गया। फेगू अगस्त्यमुनि विकासखंड का सबसे दूरस्थ गांव है।
यहां पर मां दुर्गा का बहुत ही प्राचीन मंदिर स्थित है। इसी मंदिर के प्रांगण में प्रतिवर्ष बैसाखी को मेले का आयोजन होता है। मान्यता यह है कि बैसाखी के दिन मां दुर्गा नाग जगई स्थित सिलौंजा में जाती है।
कहा जाता है कि सिलौंजा मां दुर्गा का मायका है, और यहीं से मां दुर्गा सज संवरकर, गहने धारणकर रास्ते में सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर फेगू पहुंचती हैं।
फेगू में झूला झूलकर सभी भक्तों को आशीष देकर अपने स्थान पर विराजमान हो जाती हैं। मेले में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर से ग्रामीण एवं ध्याणियां पहुंचीं।