विद्यार्थी लेंगे लैब ऑन व्हील वैन का लाभ

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने जिले को लैब आन व्हील्स वैन दी है। जिससे कक्षा छह से 10 तक के विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान के प्रयोगों को सरल तरीके से समझाया जाएगा। वैन को विधायक पार्वती दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजकीय इंटर कालेज परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक दास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग हो रहे हैं।

गणित जैसे जटिल विषय को आसान तरीके से बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। वैन माध्यम से जिले के ग्रामीण तथा सुदूरवर्ती गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा। मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सौन ने कहा कि निश्चित तौर पर इस प्रकार की परियोजनाओं से छात्र-छात्राओं का दृष्टिकोण वैज्ञानिक होगा। उनमें प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होगा।

जिला समन्वयक दीप चंद्र जोशी ने कहा कि परियोजना के से माध्यम से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित आदि विषय के पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से सीखने और समझ पाने का अवसर मिलेगा। यह वैन स्थानीय 20 विद्यालयों में जाएगी।

सांइस फेयर, टीचर ट्रेनिंग आदि भी होंगे। यूकास्ट तथा अगस्तया इंटरनेशल फाउंडेशन के सहयोग से यह वैन जिले को मिली है। मोबाइल वैन के लिए ममता जोशी तथा पूजा उपाध्यय का चयन इगनेटर के लिए हुआ है। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी आशा राम, इग्नेटर योगेश बिष्ट, राजेश आगरी, हेम चंद्र जोशी, सुशीला रावत, ममता नेगी, सुरेश राम, एआर पाल, जितेंद्र वर्मा, नीलम कार्की, चंपा बोरा, दीक्षा दानू, निर्मला पांडे आदि उपस्थित थे।

  • Related Posts

    प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीडि़त की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। पुलिस ने इस घटना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *