
पूर्णागिरि से लगे सेलागाड़ जंगल में अज्ञात पुरुष का सड़ा गला शव मिला है। शव दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टनकपुर उप जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि मेले के बीच सेलागाड़ के निकट जंगल में सड़ा गला अज्ञात पुरुष का शव बरामद हुआ है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर भैरव मंदिर चौकी प्रभारी केपी जोशी मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रख दिया है।
चौकी प्रभारी केसी जोशी ने बताया कि शव करीब 15-20 दिन पुराना होने का अनुमान है। बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।