*जीआरपी उत्तराखण्ड से 02 हेड कांस्टेबल बने अपर उप निरीक्षक*
*एस0पी0 जीआरपी ने स्टार लगाकर दी बधाईया*
सेवा नियमावली में निहित प्राविधानों के अनुसार मुख्य आरक्षी से अपर उपनिरीक्षक के पद पर प्रोन्नत के परिपेक्ष्य मे आज एस0पी0 जीआरपी अरुणा भारती द्वारा क्रमशः थाना जीआरपी हरिद्वार व थाना जीआरपी देहरादून में तैनात श्यामदास व नरेन्द्र कुमार को आज दिनांक 02/01/2026 को मुख्य आरक्षी से अपर उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर कंधों पर स्टार “बैच” लगाये गये ।
समस्त जीआरपी पुलिस परिवार द्वारा श्यामदास व नरेन्द्र कुमार को उनके अग्रिम सुनहरे भविष्य हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी गईं।
