चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित

हरिद्वार।”ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष/ चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने किया सम्मानित”।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के रचना शरीर विभागाध्यक्ष एवं चेयरमैन इंडियन रेड क्रॉस उत्तराखंड प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी को उत्कृष्ट कार्यो के लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने विशेष रूप से गत दिवस ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में सम्मानित किया। स्वास्थ्य मंत्री (डॉ०) धन सिंह रावत ने डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि अपने-अपने मूल दायित्वों का निर्वहण सब अधिकारी करते ही हैं। परंतु कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो अपने मूल दायित्वों के अतिरिक्त चुनौतीपूर्वक कार्यों को भी स्वयं पहल कर बड़ी कर्मठता से उत्कृष्ट रूप से संपादित करते हैं। डॉ० नरेश चौधरी इस प्रकार से समर्पित सामाजिक सेवा करने में भी अग्रणीय रहते हैं। जिनको मैंने गत वर्षों में नजदीकी से देखा और परखा है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी को समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहे, जिससे उस अधिकारी को भविष्य में और अधिक मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिलती तथा अन्य अधिकारी भी डॉ० नरेश चौधरी की तरह सम्मान पाने के लिए अतिरिक्त कार्य में भी अग्रसर रहेंगे। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि इस प्रकार सम्मानित होने पर जो आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है वह बहुत ही उल्लेखनीय एवं अतुलनीय है। साथ ही साथ जब सम्मान मिलने पर शुभचिंतकों की बधाइयां प्राप्त होती हैं। वह मेरे लिए अस्मरणीय तो हैं ही, तथा और अधिक तत्परता एवं कर्मठता से कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। डॉ० नरेश चौधरी को सम्मानित किए जाने के लिए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह, सहकारिता जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरियाल, संयुक्त निबंधक एम०पी० त्रिपाठी, एस०डी०एम० अजयवीर सिंह, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० अरुण कुमार त्रिपाठी, कुलसचिव रामजी शर्मा ने विशेष रूप से बधाई दी।

  • Related Posts

    मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य

    *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य* *राज्य के तीन लाख से अधिक किसानों की बदलेगी किस्मत* *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दे…

    बीजेपी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया

    देहरादून।भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया। सम्मान सभा की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *