बीएचईएल हरिद्वार स्थित अग्निशमन केंद्र पर भेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान

बीएचईएल हरिद्वार स्थित अग्निशमन केंद्र पर भेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सहायक कमांडेंट एस एस धाकड़ ने बताया कि वर्ष 1944 में मुम्बई डॉकयार्ड में खड़े एक मालवाहक जहाज में लगी आग को बुझाते हुए शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों की याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है तथा इसी दिन से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत होती है।कार्यक्रम में जवानों एवं अधिकारियो द्वारा पहले शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी और 2 मिनट का मौन धारण किया गया । सीआईएसएफ बटालियन के प्रभारी सीनियर कमांडेंट विवेक शर्मा ने जवानों को संबोकर उनका उत्साहवर्धन किया।

श्री शर्मा ने आग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया और कहा कि हम सभी को अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के हरसंभव प्रयत्न करने चाहिए।उनका कहना है कि अग्निशमन बहुत बहादुरी का काम है अग्नि दुर्घटना के समय जब सब लोग वहां से दूर भागते हैं

तब अग्निकर्मी आगे आते है तथा जान माल कि हानि को कम करते हैं। उन्होंने कहा कि भेल हरिद्वार की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान केवल भेल ही नही परन्तु जरूरत पड़ने पर आसपास की अग्नि दुर्घटनाओं में भी अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं ।

कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट एम एस रेड्डी, भेल के डीजीएम पी एस गोड, इंस्पेक्टर दयाल सिंह, इंस्पेक्टर हरेंद्र, अन्य सभी अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीडि़त की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। पुलिस ने इस घटना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *