
विले पारले मुम्बई में जैन मंदिर तोड़ने के विरोध में जैन समाज और जैन मिलन परिवार ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय मुख्य कार्य अध्यक्ष नरेश जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग जिलाधिकारी कार्यालय पर जमा हुए। उन्होंने मुम्बई में तीस वर्ष पुराने जैन मन्दिर को बुलडोजर चलाकर नगर पालिका द्वारा तोड दिये जाने की घटना पर आक्रोश व नाराजगी जताई गयी।
राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष नरेश जैन ने कहा कि हमारे जैन मंदिरों को तोडना, जैन मुनियों पर हमला अहिंसक समाज की आस्था के खिलाप है। जिससे हमारी धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है। इससे जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है इस प्रकार की घटनाएं निंदनीय है।
अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि मंदिरों को तोडना और मुनियों पर हमला करना जैन समाज के अस्तित्व तथा आत्मा पर वार है। जो बर्दास्त नहीं किया जाएगा।ज्ञापन देने वालों में महामंत्री राजेश जैन, जैन भवन के अध्यक्ष सुनील जैन, प्रवीण जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, अंकुर जैन, राजीव जैन, सचिन जैन और अजय जैन सहित कई लोग मौजूद रहे।