
चंदरनगर रोड स्थित पुराने पोस्ट मार्टम हाउस के पीछे तालाब बनाकर मछली पालन किया जा रहा है। बुधवार को यहां भारी मात्रा में मृत अवस्था में मछली ड्रमों में भरकर रखी हुई थी। स्थानीय पार्षद रोहन चंदेल ने आसपास के इलाकों में दुर्गंध उठने पर स्वास्थ्य अनुभाग से शिकायत की।
इसके बाद सफाई मानकों का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्ति का पचास हजार रुपये का चालान किया गया। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि स्थानीय पार्षद रोहन चंदेल की ओर से शिकायत मिली थी कि चंदरनगर रोड में स्थित मछली पालन के लिए बनाए गए तालाब के आसपास दुर्गंध उठने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य सफाई निरीक्षक पुष्पा रौथाण ने मौके पर स्थिति का जायजा लिया तो मछलियां कई ड्रम में बदहाल स्थिति में रखी हुई थी। इसके बाद चंदन चौधरी का पचास हजार रुपये का चालान किया गया। पार्षद ने कहा कि मतस्य पालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि आबादी क्षेत्र में मछली पालन का काम बंद करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही से लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।