
तीन आरोपियों ने एक युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज की है। मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा निवासी आफताब ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलौर राजबाहे के पास तीन आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।
आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने नामजद किए गए अभिनव निवासी गंगा कॉलोनी नजरपुरा व दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।