
हरिद्वार। जुर्स कंट्री में आयोजित किए जा रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम जन्म कथा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज के मुख से राम कथा का श्रवण करते हुए कहा गया कि श्री राम एक तपस्वी और त्यागी पुरुष थे जिन्होंने अपने जीवन काल में राजपाट को त्याग कर असत्य पर सत्य की जीत की।श्रीराम बजरंग दल के महामंडलेश्वर प्रबोधनंद जी ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर आंदोलन में संत महापुरूषों की बड़ी भूमिका रही कहा कि हरिद्वार की पुण्य भूमि पर अयोध्या की तर्ज पर भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण होने से धर्मनगरी का मान और बढ़ेगा।

इस अवसर पर शांतिकुंज के चिन्मय पंड्या ने कहा जूस कंट्री में अद्भुत श्रोता राम कथा का श्रवण कर रहे हैं राम कथा हमारे जीवन के विकारों को नष्ट करके एक नई ऊर्जा प्रदान करती है भगवान के नाम का श्रवण हमारे पूर्वजों को भी पुण्य प्राप्त करता है और हम अपने कर्मों में कथा के माध्यम से धर्म का अवतरण करते हैं , ,दिव्या प्रेम सेवा मिशन के आशीष भैया जी कहां महाराज जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है महाराज जी द्वारा की गई कथा सभी श्रोताओं के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा हम राम को याद कर राम के बताएं रास्ते पर चलेंगे।

मुख्य यजमान UC जैन जी ने कहा आज देश में जो असुरिया शक्तियां धर्म को समाप्त करने का प्रयास कर रही हैं उनके खिलाफ एकजुट होकर धर्म रक्षा के लिए प्रयास करेंगे आने वाला समय सनातन के आधार पर दुनिया को जीना सिखाएगी कथा का श्रवण करने वालों मेंजैन, यूसी जैन, ऋषभ जैन, सोनल जैन,राजीव जैन, मोहन कुमार श्रीवास्तव, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, गुलशन भाटिया, अनिल गुप्ता, मनीष चौहान, अमित कुमार चौहान, अजय नैय्यर, कर्नल लोकेश शर्मा, अभिषेक अरोड़ा, संजय कपूर, योगिता मित्तल, गरिमा अरोरा, अलका त्यागी, मिलन सैनी,शशांक मित्तल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।