
हिमांशु द्विवेदी (वरिष्ठ पत्रकार)
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी के मालवीय घाट घंटाघर पर संध्या आरती को देखने के लिए घाट पर स्थित पंडो के तख्त पर बैठने को लेकर 200 से 300 रुपए तक की अवैध वसूली तीर्थ यात्री से हो रही है। पत्रकार परिवार के साथ 20 अप्रैल 2025 को आरती मे शामिल होने हर की पैड़ी पहुँचे तो उन्हे देखने को मिला कि आरती के समय घाट पर मौजूद तख्त पर बैठने के 200 प्रति व्यक्ति वसूल करता एक व्यक्ति मिला। जब उस व्यक्ति का फोटो खींचने का प्रयास किया तो उसने कमरे के आगे हाथ रख दिया। उसे प्रतिनिधि ने बताया भी हम लोग स्थानीय हैं और पत्रकार हैं। लेकिन उसने तख्त पर बैठने दिया और तीर्थ यात्री को ₹200 लेकर बैठना शुरू कर दिया।

प्रतिनिधि ने बताया कि हमें रहते हुए यहां 60 वर्ष हो गए ऐसा कभी नहीं हुआ की आरती देखने में ताकत पर बैठने के पैसे लिए जा रहे हो लेकिन ताकत पर बैठे उसे व्यक्ति के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और उसने 5 लोगों को तख्त पर बैठा लिया। आस्था के इस शहर मे अवैध वसूली ? आखिर कौन कर रहा है कौन है इसके पीछे इसका पर्दाफाश होना चाहिए।

जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि ऐसा सभी तख्त पर इसी प्रकार की वसूली होती है। यह भी लगा कि लोगो का जमीर मर गया है। गंगा सभा के महामंत्री को घटना की जानकारी दी गई है उन्होंने आश्वासन तो दिया कि भविष्य में इसे रोका जाएगा। गंगा घाट पर ऐसा कुछ होता है तो गंगा के साथ गंगा सभा को बदनाम करने वालो पर अंकुश लगे। वहीं घाट पर गंगा सभा के अलावा कई अन्य लोग चंदे / दान की रसीद काट रहे थे जो की अवैध वसूली की संज्ञा में आता है। फिर भी किस की मिलीभगत से यह अनैतिक कार्य किया जा रहा है। प्रशासन और गंगा सभा अपने समय रहते एक्शन नहीं लिया तो आस्था के इस शहर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।