आईटीबीपी और क्षेत्रीय पशुपालकों को सहयोग प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण पहल

पिथौरागढ़।मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा ने बताया है कि आईटीबीपी और क्षेत्रीय पशुपालकों को सहयोग प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल जिला प्रशासन एवं आईटीबीपी में मध्य शुरू की गयी है। इस योजना के अर्न्तगत पिथौरागढ़ जिले में आईटीबीपी को ताजा, उच्च गुणवत्ता वाली पोल्ट्री एवं MOH (goat meat or sheep meat) की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इस योजना में सहकारी समितियां और किसान उत्पादक संगठन आईटीबीपी को खाद्य पदार्थ की आपूर्ति में शामिल है।   उन्होंने बताया कि योजना के मुख्य बिन्दुओं के तहत स्थानीय रोजगार में वृद्धि कर इस योजना से सैकड़ों किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। भविष्य में प्रत्येक भेड़/बकरी पालकों को योजना से लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आईटीबीपी के दुरुस्त पोस्ट में तैनात जवानों को पौष्टिक एवं समय पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है और

क्षेत्रीय पशुपालकों को उनके उत्पादो के लिए स्थाई बाजार उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के साथ ही पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है।

पशु चिकित्साधिकारी कहते है कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता परीक्षण करके समयबद्ध आपूर्ति श्रृंखला स्थापित कर आईटीबीपी को ताजा उत्पाद पहुँचाना है। आईटीबीपी को उच्च गुणवत्ता का ताजा एवं समय पर खाद्य पदार्थ मिल रहा है। स्थानीय पशुपालकों को अपने उत्पादों के लिए स्थायी बाजार उपलब्ध हो रहा है। दोनों पक्षों के बीच विश्वास एवं सहयोग बड़ रहा है। यह पहल आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी समर्थन प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत रोजगार के माध्यमों में वृद्धि हो रही है जिसके फलस्वरूप ग्रामीण पलायन को रोकने में यह योजना सहायक है। उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ की आपूर्ति उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाली जाने वाली भेड़ व बकरियों को हरा चारा उपलब्ध होता है और कोई भी रासायनिक आहार नही दिया जाता है, जिससे जैविक मीट की आपूर्ति की जाती है। यह योजना ना केवल आईटीबीपी जवानो के स्वास्थ्य और संतुष्टि को सुनिश्चित कर रही हैं, बल्कि क्षेत्रीय पशुपालकों के लिए भी एक आर्थिक संबल बन रही है। भविष्य में मांग बढ़ने से पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी। इस पहल को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए भविष्य में विस्तार करने की योजना बनायी जा रही है।

  • Related Posts

    मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य

    *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य* *राज्य के तीन लाख से अधिक किसानों की बदलेगी किस्मत* *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दे…

    बीजेपी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया

    देहरादून।भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया। सम्मान सभा की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *