*धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया महा स्वच्छता अभियान*
*साफ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाने के लिए सभी जनपद वासियों,सामाजिक संगठनों,व्यापार मंडल,जनप्रतिनिधि,धार्मिक संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थानों से जिलाधिकारी ने की है Let’s की अपील*
*जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा*
*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 15 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*
*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*
*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*
*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य* 
*हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक महा 15 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है। सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि नव वर्ष के अवसर पर सभी संकल्प ले की हम अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए इस माह सफाई अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देंने की अपेक्षा की गई है।
*जनपद में आज चलाए गए सफाई अभियान का विवरण*

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 4 चौराहा, नजदीक ईसीजी कार्यालय से वेस्टर्न गेट चौराहा तक भेल टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा साफ सफाई अभियान किया गया।
*राष्ट्रीय राजमार्ग एवं एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा अपनी अपनी सड़कों में चलाया गया सफाई अभियान*
अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि दूधाधारी फ्लाईओवर एवं राजमार्ग संख्या 334 व 34 पर हरिद्वार शहरी क्षेत्र में झाड़ी कटान के साथ ही साफ सफाई का कार्य कराया गया।

अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुरेश तोमर ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा आज लक्सर हरिद्वार मार्ग पदार्था गांव के पास सड़क किनारे झाड़ी कटान के साथ साथ साफ सफाई का कार्य कराया गया।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिद्वार दीपक वर्मा ने अवगत कराया है कि रोशनाबाद बिहारीगढ़ नजदीक रसूलपुर मार्ग पर सड़क किनारे उगी झाड़ियों की कटान के साथ साफ सफाई कराई गई ।
अधिशासी अभियंता लोनिवि रुड़की विपुल सैनी ने अवगत कराया है कि पुहाना से झबरेडा मार्ग एवं पथरी पुल से धनौरी तक सड़क मार्ग पर साफ सफाई का कार्य कराया गया।
*खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*
खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि खानपुर क्षेत्रांतर्गत सफाई अभियान चलाया गया जिसमें कूड़ा एकत्रित किया गया।
खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि नारसन क्षेत्रांतर्गत ग्राम मंडोली ,नसीरपुर, आदि क्षेत्रों में सड़क किनारे पड़े मिट्टी को उठाया गया इसके साथ ही साफ सफाई कराई गई।
खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि रुड़की क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत खाताखेड़ी, नन्हेडा अन्तपुर में सफाई के कार्य कराया गया।

