भारतीय मीडिया प्रेस परिषद, दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ व वार्ड उत्थान सेवा समिति ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

घास मंडी वाल्मीकि बस्ती रविदास धर्मशाला में भारतीय मीडिया प्रेस परिषद दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ और वार्ड उत्थान सेवा समिति ने संयुक्त होकर स्वास्थ्य जांच सेवर रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल हॉस्पिटल की और से डॉक्टरों की टीम मौजूद रही जिसमें लोगों की शारीरिक जांच कर उनको मुफ्त दवाइयां वितरण की गई घास मंडी वाल्मीकि बस्ती में रविदास बस्ती के लोगों के साथ-साथ कॉलोनी से बाहर के लोगों ने भी इस कैंप का लाभ उठाया।

रक्तदान शिविर कैंप के लिए युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर पहुंचे रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने भारतीय मीडिया प्रेस परिषद दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ व वार्ड उत्थान सेवा समिति के इस मानव हित और देश हित कार्य की सराहना कि साथ ही भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के सभी मौजूद पत्रकारों को आश्वासन दिया कि भविष्य में इस प्रकार के किसी भी कार्य में मेरा पूर्ण योगदान रहेगा, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार महताब आलम ने  भी पहुंचकर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए लिए कहा कि जहां आज के दौर में कुछ लोग पत्रकारों की छवि को धूमिल करने पर लगे हैं वहीं दूसरी और पत्रकारों की संस्थाओं ने भी देश हितेषी मानव तितेषी कार्य करने में पीछे नहीं रहती।

पत्रकार की लखनी से जहां एक तरफ देश की जनता को जागरूक करने व सरकार को आमजन मानस की समस्याओं से रूबरू कराने का कार्य करती है वहीं दूसरी और खुद स्वयं पत्रकार धरातल पर उतरकर ऐसे ने कार्य करते हैं, जिसके लिए मैं भारतीय मीडिया प्रेस परिषद दैनिक मिशन नेशनल न्यूज़ और वार्ड उत्थान सेवा समिति के इस कैंप को संचालित करने के लिए धन्यवाद देता हूं और खास तौर से संस्था संस्थापक व अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया को बधाई देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी सदस्य सदैव ऐसे नए कार्यों में  अपनी भागीदारी निभाते रहेंगे।

भाजपा के पूर्व वार्ड 43 के पार्षद प्रिंस लाहोट व वर्तमान वार्ड 43 पार्षद के विक्की शर्मा ने कैंप में पहुंचकर तीनों संस्थानों के इस कार्य की सराहना की और हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया,वहीं  अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने भी कैंप में पहुंचकर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के इस नेक कार्य की सराहना जिसमें विश्वास सक्सेना  स्वामी नारायण सेवा मिशन हरिद्वार, निखिल वर्मा भारत विकास परिषद शाखापंचपुरी अध्यक्ष, मिनी पुरी समाज सेवी  भारत विकास परिषद उपाध्यक्ष, नवीन जुनेजा आदि लोग मौजूद रहे साथ-साथ वध उत्थान सेवा समिति के महामंत्री सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष अमरदीप छाछर, उपाध्यक्ष नवीन बिरला, उपाध्यक्ष अनिल तेश्वर, सचिव मनु सूद सदस्य नथी राम प्रेम सिंह यादव आदि कार्यकर्ताओ ने अपना सहयोग दिया।

वहीं मुख्य तौर पर भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अमित कुमार मंगोलिया ने कहा कि पत्रकार का काम केवल जनता को खबरों से रूबरू  करना ही नहीं साथ साथ आम जनमानस तक मानवता के आधार पर सुविधा पहुंचना भी पत्रकार का कर्तव्य बनता है इसी की पहल करते हुए भारतीय मीडिया प्रेस परिषद ने घास मंडी वाल्मीकि बस्ती में रविदास धर्मशाला में स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप व रक्त दान शिविर कैंप का आयोजन किया।

इस आयोजन में भारतीय मीडिया प्रेस परिषद के सदस्यों में मुख्य तौर पर मौजूद रहने वालों में उपाध्यक्ष मोहन राजा उपाध्यक्ष मनीषा सूरी कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा लक्सर से मौजूद प्रवीण सैनी लक्सर अध्यक्ष,संजय कुमार, विनोद कुमार,अरुण कुमार, शेर खान राणा,आदि पत्रकार मौजूद रहे सभी आए सामाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों की टीम,के साथ साथ  भारतीय मीडिया प्रेस प्रेस परिषद के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना

  • Related Posts

    आगामी आदि कैलाश यात्रा के सफल संचालन हेतु बेहतर व्यवस्थाओं हेतु डीएम ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

     पिथौरागढ़।*आगामी आदि कैलाश यात्रा के सफल संचालन हेतु बेहतर व्यवस्थाओं हेतु डीएम ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।* जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया है कि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील…

    पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल

    PIB Dehradun देहरादून : उत्तराखंड के दूरस्थ जिला पिथौरागढ़ के कनालीछीना के आदर्श मत्स्य ग्राम डूंगरी में लगी मानकों की चौपाल विकासखंड कनालीछीना के आदर्श मत्स्य ग्राम डूंगरी में भारतीय मानक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *