जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 583 लोगों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 745 लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से जारी किए गए प्रमाण पत्र
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 4535 क्षेत्रीय जनता ने किया प्रतिभाग
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई129 शिकायतें
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में 79 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण
जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद के दो विकास खण्ड रुड़की, एवं खानपुर के न्याय पंचायतो में आयोजित किया गया बहुउद्वेशीय शिविर।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीआर चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड रुड़की की न्याय पंचायत – राजकीय प्राथमिक विधालय खाताखेड़ी प्रथम में बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया
उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल की अध्यक्षता में विकास खंड खानपुर के न्याय पंचायत गोरधनपुर के जूनियर हाई स्कूल में आयोजित किया गया बहुउद्देशीय शिविर
जनपद को साफ,स्वच्छ एव सुंदर जनपद बनाए जाने के लिए जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों में ग्रामीणों को भी दिलाई जा रही है स्वच्छता की शपथ

हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीआर चौहान की अध्यक्षता में विकासखंड रुड़की की न्याय पंचायत – राजकीय प्राथमिक विधालय खाताखेड़ी प्रथम में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार शिविर में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनों से 304 क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से 513 लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र निर्गत किए गए,इस शिविर में 2431 लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग ।
आयोजित शिविर ने क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 86 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 46 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया,शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति (राज्यमंत्री स्तर)देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक पहुँचाना है तथा उनकी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित हो रहे शिविरो में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे है तथा शिविर में विभिन्न विभागों की जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 86 समस्याएं दर्ज कराई गईं, जिनमें से 46 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, विद्युत विभाग के बिल, जलभराव, चकरोड़ एवं साफ-सफाई से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय जनता को भरपूर लाभ हो रहा है।

राज्य मंत्री द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का भी निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीआर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जिन शिकायतों का जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में निस्तारित नहीं हो पाया है उन शिकायतों का तत्परता से निराकरण करना सुनाश्चित करे।
इस अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
शिविर में झबरेडा विधायक वीरेंद्र जाति ,प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अनीश गौड़, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती नीलकमल शर्मा, ,खंड विकास अधिकारी सुमन कोटियाल सहित क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानगण, पंचायत सदस्यगण, अधिकारी व कर्मचारीगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

विकास खण्ड खानपुर
उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल की अध्यक्षता में विकास खंड खानपुर के न्याय पंचायत गोरधनपुर के जूनियर हाई स्कूल में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार अभियान के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में 232 लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए तथा 279 लोगों विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस शिविर में 2104 लोगों ने प्रतिभाग किया।
बहुउद्देशीय शिविर में कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 33 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को क्षेत्रवसियो की समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर में ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ,खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद,क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

