कपूर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने लगाया लिवर फाइब्रो स्कैन फ्री कैम्प        

मंगलौर (हरिद्वार)। हनुमान जयंती के सुअवसर पर कपूर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मंगलौर ने लिवर से संबंधित सभी तरह की समस्याओं को जांचने के लिए  लिवर फंक्शन फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। जिसमें 205 लोगों ने अपने लिवर की जांच फाइब्रो स्कैन मशीन से जांच करवाई। कपूर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रविन्द्र कपूर ने बताया कि हरिद्वार में लिवर फाइब्रो कैम्प दूसरी बार लगाया गया है। इससे पहले फरवरी माह में भी फ्री मेडिकल लगाया गया था।

फाइब्रो स्कैन मशीन से लिवर से जुड़ी बीमारियों की जांच आसानी से हो जाती हैं। इसमें हमारा लिवर कितने प्रतिशत सही से काम कर रहा है की सटीक जानकारी मिल जाती हैं। इस लिवर फाइब्रो स्कैन टेस्ट की कीमत बाजार में बहुत अधिक है और इसकी जांच पर 6000 रुपए खर्चा आता हैं। और गरीब व्यक्ति इसको आसानी से व्यय नहीं कर पाता। इसको ही ध्यान में रख कर इस कैम्प का आयोजन किया गया है।

एमएस डॉ रोहित कपूर ने कहा कि आज लिवर से जुड़ी समस्याओं से 80 प्रतिशत लोग जूझ रहे हैं जिसमें गरीब तबका अधिक तो है ही वहीं दूसरी तरफ अमीर लोगों में भी लिवर से जुड़ी कई तरह की जानकारियों का अभाव है। और वह भी लिवर फाइब्रो स्कैन मशीन से अपनी जांच इस कैम्प में करवा रहे है। फिजिशियन डॉ राजीव ने बताया कि आज लिवर से जुड़ी जो भी स्कैनिंग हुई हैं उसमें 60 प्रतिशत लोगों को फैटी लिवर की समस्या है लेकिन वह इससे अनजान थे। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों का लिवर केवल 40 प्रतिशत ही काम कर रहा है। इसके लिए नशा और उनका खानपान दोषी है।

डॉ राजीव ने ऐसे मरीजों को नशा नहीं करने की सलाह देते हुए सादा जीवन जीने के साथ ही खानपान से संबंधित जानकारी दी। भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव बी पी गुप्ता ने कहा कि डॉ रविन्द्र कपूर के निर्देशन में जो मेडिकल कैम्प लगाया गया है वह बहुत ही उपयोगी है। जिसमें सभी ने अपने लिवर की जांच आसानी से करवाई और उसके उपचार के लिए दवाईयां भी ली। वह चाहते हैं कि इसी प्रकार का एक लिवर फाइब्रो स्कैन कैम्प हरिद्वार के किसी दूरदराज स्थान पर भी लगाया जाएं।

भारत विकास परिषद की नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मनीषा सिंहल ने कहा कि वह भी इस कैम्प में शामिल होकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। कपूर मल्टीस्पेशलिट हॉस्पिटल ने तो चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया हुआ है। इस कैम्प को सफल बनाने में डॉ भूमिका कपूर, डॉ रोहिता कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई।

वहीं हरिद्वार रुड़की और मंगलौर के प्रमुख सर्व श्री योगेन्द्र पाल सिंह, योगेश सिंहल, अंकित कपूर, विवेक चौधरी, अभिषेक चंद्र, पवन तोमर, प्रवीण सिंधू, मनीष कुमार, श्रीमती अनुपमा गुप्ता, रूबी, रुकसाना, सलमा , सबीना और अमित कुमार गुप्ता सहित 200 से अधिक लोगों ने अपने लिवर की जांच करवाई।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्ध पीठ श्री सुरेश्वरी देवी पहुंचकर माता रानी का लिया आशीर्वाद

    हरिद्वार। उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व रानीपुर रेंज में स्थित सिद्ध पीठ श्री सुरेश्वरी देवी…

    मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *