*विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया खेल प्रतियोगिता शुभारंभ*
युवा कल्याण, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के समन्वयक से खेल महाकुंभ 2025-25 का विधानसभा स्तर पर विधायक चैंपियनशिप ट्राफी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने झंडा रोहण के उपरांत मुख्य अतिथि के रूप में सलामी लेकर,एवं मशाल दौड़ के साथ शुरू किया। यह प्रतियोगिता 2 जनवरी से 6 जनवरी तक गुलाबराय मैदान में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं का आगे लाना है। इससे पहले इसका न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चयनित प्रतिभागियों को विधानसभा स्तर पर विधायक चैंपियनशिप ट्राफी में प्रतिभाग कर रहे है। इसमें अंडर-14 बालिका एव बालक वर्ग व अंडर-19 बालिका एवं बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो वालीबॉल एवं पिट्ठू खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। जिसमें प्रथम पुरस्कार हर खेल में ₹500 द्वितीय पुरस्कार ₹400 एवं तृतीय पुरस्कार ₹300 का प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी सांसद चैंपियनशिप ट्राफी में प्रतिभाग करेंगे और सांसद चैंपियनशिप के बाद राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्राफी में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन का उद्देश्य हमारी सरकार का स्थानीय स्तर पर ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है। जिससे वो आगे बढ़ सके। खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार निरन्तर कार्य रही है। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों का हौसलाअफजाई करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ अंडर-19 बालिका वर्ग में 600 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत , जिला पंचायत उपाध्यक्ष ऋतु नेगी नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
