विधायक ने 4.70 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया

विधानसभा के अनेक क्षेत्रों में जन सुविधाओं को देखते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने 4.70 करोड़ लागत के कार्यों का उद्घाटन किया है। क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताते हुए इन कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया है।

विधायक ने विकासखंड जखोली के सुमाड़ी भरदार में नवीनीकरण कार्यों में राज्य योजना के माध्यम से 1 करोड़ की लागत से 6 किमी तिलवाड़ा-सौंराखाल मोटर पर एचडीबीसी हॉटमिक्स, 1.07 करोड़ लागत से 6 किमी तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटर मार्ग पर एचडीबीसी हॉटमिक्स डामरीकरण एवं निक्षेप मद में 2.61 करोड़ की लागत से 37 किमी तिलवाड़ा सौंराखाल मोटर मोटर मार्ग में क्रश बैरियर और नाली निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।

विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही के लिए अच्छी सड़कें मिलनी नितांज जरूरी है। जिसके लिए उनके द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है।कहा कि बीते दो सालों में 20 से अधिक सड़कों के डामरीकरण के कार्य किए गए हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़कों के किनारे क्रश बैरियर लगाए जा रहे है ताकि सड़क दुर्घटना कम हो। उन्होंने कहा कि सुमाड़ी में 45 करोड़ की लागत राजीव गांधी आवसीय विद्यालय का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है

जिसका लाभ बड़ी संख्या में रुद्रप्रयाग जिले के बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 में विधानसभा 60 से ज्यादा सड़कें स्वीकृत हुई। आने वाले समय में सभी बसावटों को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र डिमरी, सुरेंद्र रावत, कुलवीर रावत, अमित रावत, जयप्रकाश सेमवाल, पंकज कपरवान, विकास डिमरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

  • Related Posts

    प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीडि़त की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। पुलिस ने इस घटना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *