कार्य में लापरवाही ग्राम विकास अधिकारी को पड़ी भारी

*विकासखण्ड बहादराबाद में आंगनबाडी भवन निर्माण में लापरवाही बरतने पर ग्राम विकास अधिकारी के वेतन से वसूली के आदेश*

 

*सीडीओ ने 5,13,957.00 (पाँच लाख तेरह हजार नौ सौ सत्तावन रूपये) धनराशि वसूली के दिए आदेश*

 

 

बाल विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में विकास खण्ड-बहादराबाद की ग्राम पंचायत-सजनपुर पीली व गाजीवाली में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद ने तत्समय श्री दिनेश कुमार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी को कार्यप्रभारी नियुक्त किया गया था। किन्तु बार-बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी श्री सैनी द्वारा उक्त भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है और न ही प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कोई समायोजन प्रस्तुत किया गया ।

 

विकास खण्ड की समीक्षा बैठक में श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के निर्देशों के कम में उक्त ग्राम विकास अधिकारी को भवनों का निर्माण तत्काल कराये जाने व समायोजन विकास खण्ड-बहादराबाद में प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु श्री सैनी द्वारा न तो आंगनबाड़ी केन्द्रों के क्वनों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया और न ही प्राप्त धनराशि के सापेक्ष समायोजन प्रस्तुत किया गया जिसके कम में खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद की संस्तुति के आधार पर रू० 5,13,957.00 (पाँच लाख तेरह हजार नौ सौ सत्तावन रूपये) धनराशि वसूली के आदेश खण्ड विकास अधिकारी, नारसन को श्री दिनेश कुमार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी से एकमुश्त अथवा प्रतिमाह वेतन से कटौती करते हुये खण्ड विकास अधिकारी, बहादराबाद को उपलब्ध करने हेतु आदेशित किया गया है।

  • Related Posts

    आगामी आदि कैलाश यात्रा के सफल संचालन हेतु बेहतर व्यवस्थाओं हेतु डीएम ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

     पिथौरागढ़।*आगामी आदि कैलाश यात्रा के सफल संचालन हेतु बेहतर व्यवस्थाओं हेतु डीएम ने संबंधी विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।* जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया है कि जनपद पिथौरागढ़ के तहसील…

    पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून ने लगाई चौपाल

    PIB Dehradun देहरादून : उत्तराखंड के दूरस्थ जिला पिथौरागढ़ के कनालीछीना के आदर्श मत्स्य ग्राम डूंगरी में लगी मानकों की चौपाल विकासखंड कनालीछीना के आदर्श मत्स्य ग्राम डूंगरी में भारतीय मानक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *