अनाथ भाई-बहन अदिति, आदित्य का बंधक 50 हजार का लोन डीएम आफिस से किया प्रत्यक्ष जमा

अनाथ भाई-बहन अदिति, आदित्य का बंधक 50 हजार का लोन डीएम आफिस से किया प्रत्यक्ष जमा,

माता-पिता की मृत्यु उपरान्त किस्त भरने में असमर्थ बहन-भाई अदिति व आदित्य का 50 हजार ऋण डीएम आफिस से किया जमा
आर्थिक सहायता को भटक रही, एकल महिला को 3 हजार,

विधवा बच्चोंशुदा शमीमा को आर्थिक सहायता चैक प्रदत्त

अनाथ बहन-भाई अदिति व आदित्य जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो गई है तथा अपने छोटे भाई के साथ रहती हैं, उनके पिता अदिति के नाम से एचडीएफसी फाइनेंस से ऋण लिया था, पिता की मृत्यु उपरान्त वे शेष किस्त जमा करने में असमर्थ थी, फाईनेंस रिकवरी वाले आए दिन उनको किस्त जमा करने के लिए परेशान कर रहे थे, जन दिवस कार्यक्रम में प्रकरण संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी ने उनका ऋण को रायफल फंड से भुगतान के निर्देश दिए, जिसके क्रम में आज अदिति को 50 हजार धनराशि चैक रायफल फंड से दिया गया है।
वहीं एकल विधवा महिला समीमा जिनके तीन बच्चे हैं वे सिलाई, कढाई आदि कार्य कर जीवन यापन कर ही ने डीएम से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई जिस पर डीएम ने प्रभारी अधिकारी कलेक्टेªट आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त महिला को आर्थिक सहायत राशि चैक प्रदान किया गया।

  • Related Posts

    कृष्णा ने हाई स्कूल में 369 अंक प्राप्त कर किया माता पिता का नाम रोशन

    हरिद्वार । हाई स्कूल उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने पर छात्रों के चेहरे खिले नजर आये इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र कृष्णा ने 500 में…

    मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों की समस्याओं को सुन; अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *