मुख्यमंत्री सुरंग के ब्रेकथ्रू स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सिलक्यारा सुरंग के निकट नवनिर्मित बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजे संपन्न होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुरंग के ब्रेकथ्रू स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान हुए हादसे में 41 श्रमिक 17 दिनों तक भीतर फंसे रहे थे। उस कठिन समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इसी घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बाबा बौखनाग मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जिसे अब साकार रूप दिया जा रहा है।

सिलक्यारा सुरंग चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है। यह सुरंग लगभग 853 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। इसकी लंबाई 4.531 किलोमीटर है और यह दो लेन व दो दिशा वाली होगी। सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी।

आज का दिन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि राज्य की बुनियादी संरचना और तीर्थ यात्रा मार्गों के विकास की दिशा में भी एक नई उपलब्धि को दर्शाता है।

  • Related Posts

    कृष्णा ने हाई स्कूल में 369 अंक प्राप्त कर किया माता पिता का नाम रोशन

    हरिद्वार । हाई स्कूल उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने पर छात्रों के चेहरे खिले नजर आये इसी क्रम में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के छात्र कृष्णा ने 500 में…

    मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों की समस्याओं को सुन; अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *