जनपद के वड्डा तिराहा में हुआ पहले पिंक टॉयलेट का लोकार्पण

पिथौरागढ़ ।*जनपद के वड्डा तिराहा में हुआ पहले पिंक टॉयलेट का लोकार्पण*।

जनपद के वड्डा तिराहा में पहले पिंक टॉयलेट का उद्घाटन रिबन काटकर विधिवत रूप से जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी व महापौर नगर निगम कल्पना देवलाल द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पिंक टॉयलेट एक विशेष महिला शौचालय है, जो गुलाबी रंग में रंगा होता है और महिलाओं की स्वच्छता और सुरक्षा आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह शौचालय महिलाओं, लड़कियों और बच्चों के लिए उपलब्ध है। पिंक टॉयलेट का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता संबंधी सुविधाएँ प्रदान करना है, पिंक टॉयलेट में नवजात शिशुओं के लिए फीडिंग रूम, हाथ धोने के लिए बेसिन, वेस्टर्न और इंडियन स्टाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी है। पिंक टॉयलेट्स के साथ मिलकर महिलाओं, बच्चों, विकलांग व्यक्तियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सभी स्वच्छता और सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने वाले समग्र वातावरण में ढालने के लिए काम करता है।

इस अवसर पर मेयर कल्पना देवलाल ने बताया कि नगर क्षेत्र के भीतर लंबे समय से महिला शौचालय की समस्या थी इस बात को उन्होंने गंभीरता से लिया और चुनाव में लोगों से किए वादों में जल्द ही पिक टॉयलेट बनाए जाने की बात कही थी जो आज धरातल पर दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के भीतर और भी पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, कोमल मेहता, अधिशाषी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी, समेत गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य

    *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य* *राज्य के तीन लाख से अधिक किसानों की बदलेगी किस्मत* *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दे…

    बीजेपी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया

    देहरादून।भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया। सम्मान सभा की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *