श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान की ओर से नवनिर्वाचित मेयर और भाजपा पार्षदो का श्री रघुनाथ भन्दिर पांडेवाला मे किया गया भव्य स्वागत सम्मान

उत्तराखण्ड न्यूज

हरिद्वार।  नगर निगम हरिद्वार की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल एव नव निर्वाचित भाजपा पार्षद श्री आशुतोष चक्रपाणि, अनु मेहता, योगेंद्र सैनी, मुकुल पाराशर, शुभम मंडोला एवं हरविंदर सिंह का नगर निगम चुनाव में विजयी होने पर तीर्थ पुरोहितों के सबसे बड़े धडे श्री धड़ा पंचायत फिराहेडियान रजि0 पांडेवाला ज्वालापुर की ओर से सायंकाल श्री रघुनाथ मंदिर परिसर में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

वही स्वागत से पूर्व नवनिर्वाचित नगर निगम की मेयर और भाजपा पार्षदों ने श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वाधान में प्रभु श्री राम दरबार की आरती पूजा कर भगवान श्री रघुनाथ एवं मां भगवती दुर्गा का आशीर्वाद लिया।

सम्मान समारोह से अभिभूत नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती किरण जैसल ने श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए शहर मे जनहित की सभी प्रमुख समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कर उन्हें पूरा किए जाने की बात कही। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में श्री पंचायती धडे के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, कथा वाचक आचार्य पंडित वासुदेव मिश्र, सुधीश श्रोत्रिय, महेश तुमबडिया, उमेश कौशिक, अनिरुद्ध वशिष्ठ, प्रदीप निगारे, विपुल मिश्रौटे, दीपक बागडोलीये, निर्मल गोस्वामी, मोहित गोस्वामी, विजय प्रधान, चिराग वशिष्ठ, प्रदीप चाकलान, चौक बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित शर्मा, चौक बाजार महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रमिला गुप्ता, महामंत्री श्रीमती चंचल वशिष्ठ, भाजपा नेता अभिनंदन गुप्ता, प्रमोद सैनी, आनंद सिंह नेगी, शगुन भगत, अंकुर पालीवाल, सौरभ सिखौला, वरुण वशिष्ठ, अनुराग लिबारेडी आदि अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *