-कुलभूषण शर्मा
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य जीआईसी गैंड़ीखाता श्री भानु प्रताप शर्मा जी और ग्राम टाटवाला के श्री गुरुद्वारा प्रमुख आदरणीय रतन भगत जी,श्री गुरुद्वारा महाराज जी,ग्राम प्रधान टाटवाला श्री यशपाल जी,पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री सीताराम जी,पर्यटन शिक्षक श्री शाहनवाज जी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम प्रभारी श्री योगेश कुमार ने कार्यक्रम की 7 दिन तक की गई गतिविधियों जिनमें स्वच्छता जागरूकता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता अभियान और साइबर क्राइम आदि सम्मिलित हैं को अतिथियों के समक्ष रखा । आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी एवं श्री गुरुद्वारा प्रमुख जी द्वारा NSS कार्यक्रम अधिकारी योगेश कुमार जी और पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री सीताराम जी के साथ ही सभी NSS स्वयंसेवियों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन अतिथियों के द्वारा 7 दिन तक चलने वाले शिविर की प्रशंसा एवं स्वयं सेविकाओं को दिए गए आशीष वचनों एवं उज्जवल भविष्य के कामना के साथ हुआ। समस्त कार्यक्रम में सहयोगी श्री सीताराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
