ऋषिकेश में राफ्ट पलटने से पर्यटक की मौत

उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों से भरी राफ्ट अचानक नदी में पलट गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान देहरादून निवासी सागर नेगी के तौर पर हुई है। हादसा टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पर्यटक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है

पूरा मामला इसमें दिख रहा है कि एक कुछ युवक राफ्टिंग कर रहे हैं। इस दौरान एक युवक नीचे नदी में गिर जाता है। वह लहरों के साथ बहता चला जाता है। इस दौरान राफ्ट भी नदी की तेज धारा के साथ जाती हुई दिखती है। राफ्ट चला रहा शख्स युवक के पास जाकर उसे बचाने की कोशिश करता है लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। बताया जा रहा है कि राफ्टिंग शिवपुरी से शुरू हुई थी। गरुड़ चट्टी के पास हादसा हो गया।

  • Related Posts

    प्रेमिका से मिलने गए युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा, पीडि़त की भाभी की शिकायत पर केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। पुलिस ने इस घटना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *