
उलहेड़ा गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दो आरोपी उसकी नाबालिक बहन को करीब दो माह पूर्व अपने फार्म हाउस पर उठा कर ले गए थे। उसके साथ तमंचा दिखाकर दुष्कर्म किया गया।
रविवार को आरोपी अंकित और राजा ने महिला के पति पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक गोली मोहित कुमार के पैर में लग गई। बुधवार की देर रात को पुलिस ने नारसन क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी के केस में आर्म्स एक्ट की धाराओं की भी बढ़ोतरी की है।