
बुधवार को अगस्त्यमुनि स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालकों के लिए जनपद स्तरीय ट्रायल कराए गए।
जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी ने बताया कि बालक वर्ग के लिए ट्रायल में जनपद से 203 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बताया कि योजना में चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे वे खेल संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें।
उन्होंने बताया कि बताया कि जनपद के तीनों विकासखंडों सहित नगर पालिका क्षेत्र में 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए भी ट्रायल की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। इसके लिए 21 अप्रैल को बालिकाओं और 22 अप्रैल को बालकों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।