मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाररान के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया

हरिद्वार । मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन में वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुये चिकित्सा प्रबन्धन समिति के कार्यों की समिक्षात्मक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन की चिकित्सा सेवाओं के सुदृढीकरण के लिये वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित विभिन्न मदों से किये जाने वाले कार्यं जैसे सी०एस०आर० मद से 02 ऐ०सी०, 02 कुलर, 01 वाटर प्योरिफायर, 01 ऑयल हिटर, प्रतिक्षा क्षेत्र में मरीजों के बैठने हेतु 06 बैन्च (03 स्टील 03 सीटर, 03 सीमेंट बैन्च), 04 रिवोल्विंग चेयर, 10 ऑफिस चेयर, 02 वैस्कटॉप कमप्युटर, 10 सीलिंग फैन, 01 स्वीपर बढ़ाने हेतु, सम्पूर्ण चिकित्सा भवन की पुताई एवं टाइप समस्त आवासों की मरम्मत के कार्य का एस्टीमेट बनवाने हेतु जेइ०आर०ई०एस० से कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया त्त्पश्चात् एस्टीगेट को मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को जिला योजना के अन्तर्गत कराये जाने हेतु पत्र प्रेषित करने के लिये अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को निर्देशित किया गया, जीर्णक्षीर्ण अवस्था में पड़े पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का धवस्तीकरण कराने हेतु उचित कार्यवाही के लिये दूरभाष पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड रूडकी एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन को निर्देश दिये गये, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन एवं खण्ड विकास अधिकारी नारसन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने हेतु जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारसन के मुख्य द्वार से चिकित्सालय प्रवेश तक मार्ग के सी०सी० निर्माण हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये, . बैठक के उपरान्त मुख्य विकारा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाररान के चिकित्सालय भवन एवं परिसर का निरिक्षण किया गया।
बैठक में डा० आलोक तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रूडकी, डा0 आनन्द श्रीवास्तव चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, महिला सशक्तिकरण, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी नारसन, श्री बिनोद कुमार अपर सांख्यिकिय अधिकारी, कमलेश कुमार फार्मेसी अधिकारी, डा० उस्मान आयुष चिकित्सा अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।
——–

  • Related Posts

    मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य

    *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट से चमकेगा किसानों का भविष्य* *राज्य के तीन लाख से अधिक किसानों की बदलेगी किस्मत* *मिलेट्स, कीवी और ड्रैगन फ्रूट उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन दे…

    बीजेपी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन किया गया

    देहरादून।भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा का आयोजन आई आर डी टी सभागार में किया गया। सम्मान सभा की अध्यक्षता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *