हरिद्वार।”इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन उत्तराखंड डॉ० नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन का स्वागत करते हुए उत्तराखंड रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी देते हुए विशेष रूप से चर्चा की”।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन का प्रदेश के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किए जाने पर इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड की तरफ से इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही साथ इंडियन रेडक्रॉस उत्तराखंड द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत रूप से जानकारियां मुख्य सचिव को दी। चेयमैन रेडक्रॉस उत्तराखंड डॉ० नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद बर्धन को अवगत कराया कि उत्तराखंड में माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह पी०वी०एस०एम०, यू०वाई०एस०एम०, ए०वी०एस०एम०, वी०एस०एम० की विशेष पहल एवं निर्देशन में सभी कॉलेजों में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया जा रहा है। जिससे संपूर्ण प्रदेश में लगभग 5 लाख यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक तैयार हो जाएंगे, जो कि जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जन जागरण अभियानों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। साथ ही साथ आपदाओं में भी फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डरस के रूप में समर्पित रूप से सहयोग करेंगे। डॉ० नरेश चौधरी ने चार धाम यात्रा एवं आगामी कुंभ में भी रेडक्रॉस स्वयंसेवकों का सहयोग करने के लिए मुख्य सचिव को आश्वासित किया। तथा प्रदेश में स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता के लिए इंडियन रेडक्रॉस को मदर एन०जी०ओ० के रूप में नेतृत्व करने का प्रस्ताव भी मुख्य सचिव को दिया। मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने इंडियन रेडक्रॉस की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने डॉ० नरेश चौधरी के नेतृत्व में पूर्व में भी आपदाओं एवं कुंभ मेलों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं भविष्य में भी और अधिक समर्पित होकर चुनौतीपूर्ण कार्यों को स्वयं पहल कर नेतृत्व करने के लिए उत्तराखंड सरकार रेडक्रॉस की सराहना करते हुए विशेष रूप से इंडियन रेडक्रॉस अध्यक्ष माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं चेयरमैन डॉ० नरेश चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित करती है।