घर में निकले किंग कोबरा का किया रेस्क्यू

कुलभूषण शर्मा

हरिद्वार बिल्वकेश्वर कालोनी निवासी कुलभूषण शर्मा (पत्रकार) के घर मे रविवार की सुबह किंग कोबरा(साँप) निकला। जिसके चलते वन विभाग की टीम को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम के सदस्य सनतन सिंह,जितेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे।

टीम सदस्यों ने काफी देर तक प्रयास कर कोबरा का रेस्क्यू किया। मेन गेट के र्पोच से कोबरा नाली मे चला गया। जिसके चलते टीम सदस्यों ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया।

टीम सदस्यों ने कहा की रेस्क्यू किये गये कोबरा को सुदूर जंगल मे छोड़ा जायेगा। सनतन सिंह व जितेंद्र सिंह ने बताया की यह बहुत जहरीला कींग कोबरा है।

परिजनों व आस पास के निवासियों ने रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया।

  • Related Posts

    विहिप और बजरंग दल ने की धनपुरा में हुए विस्फोट की उच्च स्तरीय जांच की मांग

    हरिद्वार। विहिप और बजरंग दल ने धनपुरा में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्रैस क्लब में…

    मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य

    देहरादून ।*मुख्य सचिव ने किया सभी विभागों में बायोमैट्रिक को अनिवार्य* मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी। बैठक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *