नव संवत्सर शांति, समृद्धि, सफलता, आध्यात्मिक शुद्धि, नवीनीकरण का प्रतीक : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

-विक्रम संवत 2082, और चैत्र नवरात्रि की अनेकानेक शुभकामनायें
-नव संवत्सर मनाएँ- अपनी जड़ों से जुड़ें, अपनी संस्कृति संजोएँ

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन से विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ की हार्दिक शुभकामनाएँ! नववर्ष सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और विजय का प्रतीक है। यह दिन धर्म, संस्कृति और ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है।
भगवान ब्रह्मा जी ने इसी दिन ब्रह्मांड की रचना की थी, इसलिए इसे जीवन की नई शुरुआत और संभावनाओं का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व संतुलन और समरसता का प्रतीक भी है तथा नए कार्यों की शुरुआत के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। यह जीवन, आशा और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव है।
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने विदेश की धरती से सभी को विक्रम संवत 2082 और चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता और परंपराएँ हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देती हैं। यह समय आत्मविश्लेषण, आत्मसुधार और आध्यात्मिक उत्थान का अवसर प्रदान करता है।
स्वामी चिदानंद सरस्वती जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में संवत्सर को नवजीवन और नवीनता का प्रतीक माना गया है। यह हमें आत्मिक उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने का अवसर देता है। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से ही माँ दुर्गा के नौ रूपों की उपासना आरंभ होती है, जिससे जीवन में शुद्धि, शक्ति और समर्पण की भावना जागृत होती है।
स्वामी जी ने विशेष रूप से युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को आत्मसात करें और समाज में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व के कल्याण की भावना से ओतप्रोत है, और इस संवत्सर को हमें अपने भीतर के अज्ञान, अहंकार और नकारात्मकता को समाप्त कर ज्ञान, प्रेम और करुणा का संचार करने का संकल्प ले।
विक्रम संवत 2082 का यह शुभारंभ न केवल एक नववर्ष की शुरुआत है, बल्कि यह आत्मशुद्धि, सेवा और समाज कल्याण के संकल्प की भी प्रेरणा देता है। आइए, हम सभी इस अवसर पर यह संकल्प लें कि हम अपने जीवन को श्रेष्ठ, पवित्र और सार्थक बनाएँगे और समस्त मानवता के कल्याण के लिए योगदान प्रदान करेंगे।
भारतीय संस्कृति में नव संवत्सर का विशेष महत्व है। यह न केवल एक नए वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि हमारी गौरवशाली परंपराओं, जीवनशैली और मूल्यों को सहेजने का एक सुनहरा अवसर भी प्रदान करता है।
हमारी आधुनिक जीवनशैली और पश्चिमी प्रभावों के कारण कई भारतीय पर्व और परंपराएँ धुंधली होती जा रही हैं। ऐसे में, नव संवत्सर को उल्लासपूर्वक मनाना न केवल हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है, बल्कि हमारे बच्चों को भी हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराता है।
परमार्थ निकेतन परिवार की ओर से सभी को नव संवत्सर और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में भारत नेपाल के बीच काली नदी पर छारछूम नामक स्थान पर निर्माणाधीन 110…

    बैसाखी हर्ष और उल्लास के साथ उत्साह व भाईचारे का भी है पर्व – मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को ‘बैसाखी’ पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि बैसाखी हर्ष और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *